राजधानी दिल्ली:- फ्रांस हमेशा से ही भारत का मित्र राष्ट्र रहा है और समय समय पर भारत की मदद विमानों को देने के लिए करता रहा है।इसी दौरान खबर आ रही है कि जुलाई 20 तारीख के बाद 6 राफेल विमान भारत के अम्बाला में पहुंचेंगे बता दें कि पहले इन विमानों ने मई में आना था तब केवल इनकी संख्या 4 होती, लेकिन जब जुलाई में ये भारत आएंगे तो इनकी संख्या 6 होगी। इनके चलते भारत का डिफेंस सिस्टम और मजबूत हो जाएगा।
कब हुआ विमानों का सौदा :बात है 2016 कि जब भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए बात रखी। जिसमें इन विमानों की लागत 58,000करोड़ बताई जा रही है।
क्यों आयी विमानों को इम्पोर्ट करने में रुकावट: दरहशल फ़्रांश में भी मौजूदा हालात में कोरोना वायरस का मातम छाया हुआ है।देश में 1 लाख 45 हज़ार कोरोना मरीज़ हैं जबकि 28 हज़ार से ज्यादा लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गयी है।भारत में फ़्रांश के राजदूत लेनिन ने कहा कि इस कारण मई में राफेल विमान भारत नहीं आ पाए और मजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने यह भी बताया कि अभी भी कुछ देर हो सकती है इन विमानों को भारत पहुंचाने को लेकर परन्तु फ्रांस निर्धारित समय में भारत को ये 6 विमान सौपने की पूरी कोशिश करेगा।
यह भी पढ़े:Breaking News: भारतीय सेना ने लद्दाख भेजी 3 डिवीजन आर्मी,यानी कि 45 हजार जवान
क्या कहना है फ्रेंच राजदूत का
“फ़्रांस के राजदूत का कहना है कि हम भारत की वायुसेना को यथाशीघ्र 4 विमानों को फ्रांस से भारत ले जाने में पुरजोर कोशिश कर रहे है। इसलिए यह कहना उचित नहीं होगा कि विमानों को लाने के लिए निर्धारित समय रेखा का पालन नहीं किया जा रहा”