- आर्थर रोड जेल में एक बार फिर 81 नए कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
- इससे ओहले भी 77 कैदियों समेत 26 कर्मचारी कोरोना वायरस के शिकार हुए थे
- अब जेल में कैदियों के लिए सर्कल नम्बर 3 और 10 में ही कोविड केअर सेंटर बनाया गया
महाराष्ट्र में आम आदमी से लेकर कोरोना वारियर्स तक सब लोग कोरोना का शिकार हो रहे हैं तो वहीं मुम्बई के आर्थर रोड जेल में 81 और कैदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, इससे पहले भी वहां 77 कैदियों सहित 26 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, फिल्हाल मुम्बई के आर्थर रोड जेल में कैदियों का ग्राफ कोरोना को लेकर जिस तरह से बढ़ रहा है वो कहीं न कहीं जेल प्रशासन की चिंताओं को और बढ़ा रहा है। 81 और कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जेल प्रशासन द्वारा कुछ और कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है ताकि ये पता चल सके कि कहीं कुछ और कैदी भी संक्रिमित कैदियों के संपर्क में आये थे या नहीं।
आपको बता दे पहले जो कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उन्हें जेल प्रशासन द्वारा चेम्बूर के माहुल में क्वारंटाइन करवाया गया था लेकिन मुम्बई के आर्थर रोड जेल से चेम्बूर बहुत दूर है जिसकड चलते जेल प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से काफी दिक्कत हो रही थी कि कहीं कैदी भाग न जाये इसलिए अब आर्थर रोड जेल के अंदर ही सर्कल नंबर 3 और सर्कल नंबर 10 में ही कैदियों के लिए कोविड केअर सेंटर बनाया गया है और वहीं पर उन कैदियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। जेल प्रशासन द्वारा जेजे होस्पिटल के 7 डॉक्टरों को भी नियुक्त किया गया है ताकि इन कैदियों का रोजाना चेकअप किया जा सके।