मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध को मिटाने के लिए हम हर आवश्यक कार्य करेंगे

0
Will do whatever needed to end curruption and crime says yogi adityanath

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध को जड़ से मिटाने के लिए जो भी आवश्यक है, वह जरूर करेगी। दरअसल उन्होंने शनिवार को एक वैश्विक कार्यक्रम में दर्शकों को संबोधित किया था। वहां पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “हम राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म करने के लिए हम वो सब कुछ करेंगे जो आवश्यक होगा। हम अपराध और भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे।”

जब मुख्यमंत्री से राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि “यूपी में 200 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं। उन सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करना मेरी सरकार की जिम्मेदारी है।” आपको बता दें, जब से देश में पहला लॉकडाउन लागू हुआ था, तब से लेकर अब तक राज्य में 40 लाख से ज्यादा प्रवासी कर्मचारी वापस यूपी लौट आए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी सरकार इन सभी प्रवासी कर्मचारियों को रोजगार देने की की व्यवस्था में जुट गई है।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भगत सिंह कोश्यारी ने खुद को किया आइसोलेट, भवन के 16 कर्मचारी पाये गए कोरोना संक्रमित

संबोधन में मुख्यमंत्री ने व्यापार और अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए आत्मानिभर भारत पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वो सभी NRI भारतीयों से अपील करते हैं कि वे देश की अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए, भारत के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करें। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस पर भी चर्चा करते हुए कहा कि “जब महामारी शुरू हुई थी तब यूपी में एक भी पीपीई किट या एन 95 मास्क निर्माता नहीं थे। लेकिन अब राज्य के पास इन सामानों को निर्यात करने की क्षमता भी है। उत्तर प्रदेश में हर रोज 45 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here