आपको बता दें कि बिहार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आए हैं जहां एक पति ने अपनी पत्नी का गला रेत कर उसकी जान ले ली। आश्चर्य की बात तो यह है कि यह घटना पुलिस थाने में हुई। महिला को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना वैशाली जिले के महुआ थाने की है। गोरौल थाने के मझिया गांव में रहने वाले मोहम्मद सोनू और उनकी पत्नी शबनम खातून के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। शबनम परेशान होकर 2 दिन पहले अपने मायके चली गई थी। महिला का मायके महुआ थाने के महादेवमठ में है। पत्नी के पीछे पीछे सोनू भी अपने ससुराल पहुंचा और वहां जाकर उससे लड़ने झगड़ने लगा।
सोनू के यह रवैये को देखते हुए महिला के परिवार वाले उन दोनों की सुलह करवाने के लिए महुआ थाना पहुंचे। थाने में पुलिस ने सोनू को समझाने की बहुत कोशिश की। पुलिस की कार्रवाई को देख सोनू गुस्से में आ गया और उसने थाने में ही सबके सामने अपनी पत्नी के गले को चाकू से रेत दिया। इस हमले में शबनम बुरी तरह से घायल हो गई।
शबनम को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, उसका इलाज चल रहा है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है। इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा ने बताया कि पीड़ित के लिखित बयान के आधार पर शनिवार को जान से मारने की नियत से हमला करने के आरोप में महुआ के थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया और साथ ही पूरे मामले की जांच चल रही है।
READ ALSO: CDS बिपिन रावत ने कहा उधार की ताकत से भारत नहीं बन सकता “रीजनल पॉवर”, स्वदेशीकरण अपनाना होगा…