बिहार से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है। यहां अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ एक व्यक्ति किराए के मकान में रह रहा था। गौरतलब है कि प्रेमी व्यक्ति भी शादीशुदा है। पिछले एक महीने से प्रेमिका फरार है। उसके ससुराल वालों ने भी रोसड़ा थाने में केस दर्ज करा रखा था कि उनकी बहू बीते एक महीने से गायब है। मंगलवार की रात प्रेमिका को ढूंढ़ते ढूंढ़ते ससुराल वाले दीघा थाना इलाके में प्रेमी युवक के घर पहुंचे। युवक का नाम संभू कुमार बताया जा रहा है। जब उसकी पत्नी को यह सारी बात बताई गई तो वह यह सुनकर हैरान हो गई।
संभू कुमार की पत्नी ने कहा कि उसका पति इंद्रपुरी रोड में एक किराए के मकान में रहता है। उसके पति ने उसे बताया है कि रात को उसकी छुट्टी देर से होती है। इसलिए इतनी रात को घर आना किसी खतरे से कम नहीं है। यह कहकर युवक ने इंद्रपुरी रोड में एक कमरा किराए पर ले लिया। लेकिन वह बीते एक महीने से चोरी चुपके अपनी प्रेमिका के साथ किराए के कमरे में वहां रह रहा था।
संभू कुमार की पत्नी प्रेमिका के ससुरालियों को इंद्रपुरी रोड में स्थित पति के किराए के कमरे में ले गई। वहां उन्होंने प्रेमी और प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया। प्रेमिका के ससुरालवालों ने वहां जमकर हंगामा किया लेकिन इसके बावजूद प्रेमिका अपने प्रेमी को छोड़कर जाने को राजी नहीं हुई। फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रेमी प्रेमिका को थाने ले गई। बता दें, प्रेमिका 28 साल की है और उसके दो बच्चे भी है जबकि प्रेमी संभू का एक लड़का है।
READ ALSO: शादी के अगले ही दिन दुल्हन ने किया कुछ ऐसा, पहुंच गई सलाखों के पीछे, पढ़िए पूरी खबर….