आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय लोगों को मदद पहुंचाने के लिए वायु सेना को ऑपरेशन में लगा दिया है। लोगों की रेस्क्यू के लिए इंडियन एयरफोर्स के C-17 एयरक्राफ्ट को लगाया गया है। भारत सरकार के कुछ अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान में भारत के राजदूत और कुछ मिशन ऑफिसर्स मौजूद हैं। इसके साथ ही काबुल में आईटीबीपी के 150 जवान भी है, जिन्हें जल्द ही एयरलिफ्ट किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को एयरफोर्स के C-17 एयरक्राफ्ट को काबुल भेजा गया था। जिसके बाद कुछ लोगों की वतन वापसी हुई। इसके बाद सोमवार को फिर से एक जहाज अफगानिस्तान भेजा गया, जो वहीं मौजूद है।भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वह है अफगानिस्तान के हर घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। और वहां मौजूद हमारे देशवासियों के लिए हम कुछ कुछ देर में दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं। और साथ ही उनके देश वापसी की व्यवस्था भी की जा रही है।
साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि हमें इस बात की जानकारी है कि अफगानिस्तान में कई भारतीय फंसे हुए हैं। विदेश मंत्रालय और दूतावास द्वारा वहां रह रहे भारतीय लोगों के लिए इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर भी जारी कर दिया गया है, और कौन है वहां पर हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। एंबेसी के अधिकारी अफगान सिख समुदाय एवं हिंदू परिवारों के संपर्क में भी हैं। ALSO READ THIS:गढ़वाल राइफल के वीर बकूल रावत, चार आतंकियों के सिर धड़ से अलग कर कैंप में ले आए थे..
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वहां रह रहे लोग में से जो भी भारत लौटने में इच्छुक होगा उन्हें वापस लाने का पूरा इंतजाम किया जाएगा।भारत सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान के कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने हमारी विकास योजनाओं, शिक्षा के विस्तार और लोगों के हित के कामों में साथ दिया है। हम सभी ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं।