Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 171 नए जवान,वहीं आशीष सिंह को मिला सिल्वर मेडल..

उत्तराखंड देवभूमि वीरभूम के नाम से भी जानी जाती है हजारों युवा हार साल सेना की बेजोड़ तैयारियां करते है ।और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सेना में भर्ती होते है।और देश की सीमाओं पर देश की रक्षा करते है

0
171 new jawan join the Garhwal Rifles Indian Army

उत्तराखंड देवभूमि वीरभूम के नाम से भी जानी जाती है हजारों युवा हार साल सेना की बेजोड़ तैयारियां करते है ।और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सेना में भर्ती होते है।और देश की सीमाओं पर देश की रक्षा करते है।वहीं आपको बता दे बीते शनिवार को उत्तराखंड के रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में कसम परेड का आयोजन था जिसमें 96 कोर के 171 नए रिक्रूट अपनी कड़ी मेहनत लगन और कठिन परिश्रम से भारतीए सेना का हिस्सा बनने में सफल हुए।यह भी पड़े: लद्दाख पर तैनाती हुई तो भारतीय सेना के खौफ से जाते हुए रोने लगे चीनी सैनिक, देखे वीडियो

आपको बता दे इन सभी नौजवानों ने उत्तराखंड के रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में बीते शनिवार को कसम परेड समारोह में इन सभी 171 जवानों ने देश सेवा में योगदान देने की और अपनी अंतिम सांस तक देश की सेवा करने की सपत ली वहीं यूथ फाउंडेशन के कैंप चार्ली के कैडेट आशीष को बेस्ट फिजिकल मेडल से नवाजा गया। अब ये सभी जवान भारतीय सेना का हिस्सा बन चुके है। इन सभी जवानों की कड़ी मेहनत और देश के प्रति इनका लगन जिसके फल स्वरूप में इन सभी जवानों को भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बनने का सोभयग्य प्राप्त हुआ।

यह भी पड़े:अकेले ही 300 चीनी सैनिकों को उतारा था मौत के घाट,अब होगा उनके नाम का मेला और बनेगा भव्य स्मारक..

अगर आप भी हमारी भारतीए सेना को सपोर्ट कर रहे है| तो हमारे इस न्यूज़ पोर्टल को गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करिए फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here