जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आयी है। घटना जिले के हादीपोरा इलाके की है। सुरक्षा बल ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में 14 साल का नाबालिग भी शामिल। सुरक्षा बलों ने काफी कोशिश की नाबालिग से सरेंडर करवाने की। उसने सरेंडर नहीं किया जिसके चलते मजबूरन उसपर गोली चलानी पड़ी।
सूचना मिली थी कि अनंतनाग जिले में भी आतंकी मौजूद है। अनंतनाग के बिजबिहारा में 2 से 3 आतंकियों के होने की खबर है। इसके बाद क्षेत्र की घेराबंदी की गयी। फिर आतंकियों की तलाशी अभियान जारी किया गया। इस दौरान सुरक्षा बल और आतंकियों की मुठभेड़ शुरू हो गयी। वहां 2-3 आतंकियों के मौजूद होने की आशंका है।
भाई बहन की आपस मे हुई शादी, खुद माँ ने दी इसकी मंजूर, कारण दिलचस्प है….
इससे पहले 8 अप्रैल को भी शोपियां के एक मस्जिद में आतंकी छुपे हुए थे। सुरक्षा बल ने न सिर्फ धार्मिक स्थल को बचाया। बल्कि उस एनकाउंटर में पांचों आतंकियों को भी ढेर कर दिया था। 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि शोपियां में 5 आतंकी एक साथ मारे गये। इससे पहले शोपियां में सबसे बड़ा आतंकी एनकाउंटर साल 1990 में हुआ था। उस समय एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए थे।