नई दिल्ली:- जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री ने आंतक का सामना करने के लिए 460 नए युवको को लाइट इनफैंट्री मे शामिल कर लिया है। जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री सेंटर मे युवकों की भर्ती के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया है। चेन्नई मे ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी के कमांडेंट व जेएके एलआई रेजिमेंट के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास ने इस परेड को शुरु किया। कमांडेंट ने नए सैनिको को बधाई देते हुए उनको देश के प्रति सेवा के लिए उनको बताया। एमके दास ने जम्मू कश्मीर के जवानों को सैनिक मे भर्ती होने के लिए धन्यवाद किया और उनकी काबिलियत की तारीफ भी की।
युवको को दी 40 हफ्तों की ट्रेनिंग, युवकों को एमके दास ने कहा कि 40 हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद अब आप तरह ट्रेंड है। सेना की अलग अलग पोस्टिंग के लिए आपको दी गई ट्रेनिंग के लिए मैं आपको बधाई देता हूँ। युवको का किया सम्मान, ट्रेनिंग की अलग अलग पोस्टिंग मे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एमके दास ने युवको को सम्मानित किया। रिक्रूट पीर सरताज अहमद वानी जिनको शेर-ए-कश्मीर स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और त्रिवेणी सिंह मेडल मिला है उन्होंने बताया कि मेरा सपना था कि मैं फौज मे भर्ती हूँ। वो एक अलग की एहसास होता है जो मैं बता नही सकता। मैं इतनी कठिन ट्रेनिंग के बाद यहाँ तक आया मैं बेहद खुश हूँ। मैं जिस भी पोस्टिंग मे रहूंगा, अपने देश के लिए सेवा करता रहूंगा।
जवान मोहम्मद असद जिनको ड्रील मे सर्वोत्तम होने के लिए बाना सिंह पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि “मेरे पिता ने भी देश की सेवा की थी, उन्होंने मुझे सेना मे भर्ती और देश के लिए कुछ करने प्रेणा भी दी। सेना मे जाने के बाद आपको एक अलग पहचान मिल जाती है और आपको नियम सिखाती है।
READ ALSO: फर्जीवाड़ा कर सेना में भर्ती होने की कोशिश, 9 युवक हुए गिरफ्तार…