यूथ फाउंडेशन ने साल 2020 में भारतीय सेना को दिए 549 जवान, आप भी इनको बधाई दीजिए…

यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने वाला गेर सरकारी संस्थान है यूथ फाउंडेशन अभी तक 10 हजार से अधिक युवाओं को तेयार कर चुका है

0
549 soldiers joined the Indian Army from the Youth Foundation in 2020

देश प्रेम और सेना में जाने का सपना उत्तराखंड के युवाओं में कुट कूट कर भरा हुआ है उत्तराखंड के हर युवा का सपना होगा है की उसको भारतीय सेना में जाना है और इसके लिए वो जी जान से मेहनत करता है और अपने सपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है|

बात यूथ फाउंडेशन की करे तो यूथ फाउंडेशन ने साल 2020 में भारतीय सेना को 549 जवान दिए यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के युवाओं के सेना में जाने के सपने को साकार करने में काफी मदद करता है यूथ फाउंडेशन युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता है और नौजवानों को सेना भर्ती से पहले 3 महीने की कड़ी ट्रेनिंग देता है जिससे युवाओं का सेना में जाने का जोश और भी ज्यादा निखर जाता है।ओर जब युवा यूथ फाउंडेशन से निकल कर सेना भर्ती रेली में जाता है तो वहां अपनी अलग ही छवि बिखेर देता है।

यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…

बता दे यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने वाला गेर सरकारी संस्थान है यूथ फाउंडेशन अभी तक 10 हजार से अधिक युवाओं को तेयार कर चुका है और अब साल 2020 में 549 यूथ फाउंडेशन के युवा सेना में शामिल हो गए है जो अब आगे चल कर देश सेवा में अपना योगदान देंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here