दुखद: बारूदी सुरंग फटने से सेना का एक जवान शहीद,अक्टूबर में होनी थी शादी…

0
A soldier of Himachal was martyred during the mine blast in Poonch area of Jammu

आज फिर,जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ इलाके से बुरी खबर सामने आई है यहां हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के 27 वर्षीय जवान एक माइन ब्‍लास्‍ट में शहीद हो गए है।शहीद जवान का नाम कमल देव वैद्य है जो हमीरपुर जिले के घुमारवीं गांव के निवासी थे। सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक माइन ब्‍लास्‍ट के समय जवान बहुत ही बुरी तरह से घायल हुआ,इसके बाद उसे तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया,लेकिन इसी दौरान उसका निधन हो गया।

शहीद जवान कमल देव पुंछ जिला के कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में गश्‍त में था,इसी दौरान वह उस धमाके की चपेट में आ गया।उन्होंने यह भी बताया कि वह बहुत अनुशासित और बहादुर जवान था। कमल की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी और अब अक्‍टूबर में उसकी शादी तय हुई।लेकिन इससे पहले जवान के शहीद होनी की खबर घर पहुंच गई।यह खबर सुन जवान की मां का रो-रोकर बेहाल है,और भाई बेसुध हुआ पड़ा है। ALSO READ THIS:GD कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म भरने से पहले एक बार जान ले यह बात, SSC ने उम्मीदवारों को दी यह सुविधा….

वर्ष 2015 में कमलदेव हमीरपुर में 15 डोगरा में भर्ती हुए। उन्होंने लुद्दर महादेव स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की,और सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोरंज में बारहवी तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने कालेज में एडमिशन तो लिया लेकिन उसी समय वह सेना भी भर्ती हो गए।उनके पिता मदन लाल मजदूरी कर घर चलाते थे और माता वनीता देवी एक गृहणी हैं।

उनके बड़े भाईबीदेवेंद्र कुमार उम्र 32 वर्ष ने होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा लिया है लेकिन अभी वह घर पर ही है।साथ ही दो बहनों का विवाह हो चुका है।शहीद कमलदेव गीत गाने के काफी शौकीन थे। वह हमेशा ही कार्यक्रमों का माहौल खुशनुमा कर देते। आज शाम साढ़े तीन बजे तक हेलीकॉप्टर के द्वारा शहीद का पार्थिव शरीर आइआइटी हमीरपुर लाया जाएगा।और साढ़े चार बजे उनका अंतिम संस्‍कार किया जाना है। ALSO READ THIS:GD कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म भरने से पहले एक बार जान ले यह बात, SSC ने उम्मीदवारों को दी यह सुविधा….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here