GD कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म भरने से पहले एक बार जान ले यह बात, SSC ने उम्मीदवारों को दी यह सुविधा….

0
Apply ssc gd constable recruitment 2021 application form at umang app and ssc nic in

SSC Constable (GD) Vacancy 2021: जैसा की हम सभी जानते है कि कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन मांगे है, जो 17 जुलाई 2021 से शुरू और 31 अगस्त 2021तक खत्म है। लेकिन इस बार आवेदनकर्ता के लिए एक नई सुविधा भी दी जा रही है। जी हां, यह सुविधा सभी आवेदनकर्ताओं के लिए है। पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जीडी कॉन्स्टेबल की वैकेंसी के आवेदन के लिए केवल एसएससी की आधारिक वेबसाइट ssc.nic.in के मध्यम से ही आवेदन किया जा सकता था।

आवेदन करने वाले लोगों को इसमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन इस साल कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन करने के लिए एक और प्लेटफॉर्म तैयार किया है, वह प्लेटफॉर्म है उमंग ऐप। इस एप पर भी आवेदन करने वालों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए गए है। यदि किसी उम्मीदवार को एसएससी की आधारिक वेबसाइट से आवेदन करने में दिक्कत हो रही हो तो वह इस एप का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है।

एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायेगा और एप्पल आईफोन यूजर्स को आईट्यून ऐप स्टोर में। दोनो जगह यह UMANG App नाम से उपलब्ध होगा। इस एप को डाउनलोड के आप आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए दसवीं पास अभियार्थी आवेदन कर सकते है। साथ ही आवेदनकर्ता के लिए आवेदन शुल्क 100 है।यह शुल्क केवल जेनरल और ओबीसी वर्ग के लिए है।सैलरी की बात करे तो इन पदों पर 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक सैलरी होगी। साथ ही केंद्रीय वेतनमान के मुताबिक अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

इस भर्ती में कुल 25,271 पद खाली है जिनमे से निम्नलिखित पदों पर वैकेंसी उपलब्ध है –
SSB एसएसबी कॉन्स्टेबल – 3806 (पुरुष)
ITBP आईटीबीपी कॉन्स्टेबल – 1216 (पुरुष), 215 (महिला)
SSF एसएसएफ कॉन्स्टेबल – 194 (पुरुष), 46 (महिला)
BSF बीएसएफ कॉन्स्टेबल – 6413 (पुरुष), 1132 (महिला)
Assam Rifles असम राइफल्स कॉन्स्टेबल – 3185 (पुरुष), 600 (महिला)
CISF सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल – 7610 (पुरुष), 854 (महिला)

READ ALSO: कई योजनाओं के बाद भी BSF जवान ले रहे सबसे ज्यादा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, देते है इन दिक्कतों का हवाला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here