आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर से सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। जहाँ शनिवार को जासूस नेटवर्क का भंडाफोड़ कर पुलिस द्वारा एक जवान को गिरफ़्तार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक़ अमृतसर पुलिस द्वारा गुजरात निवासी कुणाल कुमार भार्या को गिरफ़्तार किया गया है जो कि वर्तमान में पंजाब के फ़िरोज़पुर कैंट में तैनात था।
पुलिस के अनुसार यह जवाहर सोशल मीडिया के अलग अलग प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए पाकिस्तान के ISI से सीधे संपर्क साधें हुआ हुए था। पुलिस ने बताया कि IT सेल में तैनाती का वह फ़ायदा उठाता था जिसके ज़रिए वह सेना की कुछ संवेदनशील और गोपनीय जानकारी सीधे पाकिस्तान पहुँचाता था जिसके लिए उसे काफ़ी मोटी रक़म दी जाती थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ वर्ष 2000 में फ़ेसबुक के माध्यम से जवान पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी सिदरा खान के संपर्क में आया था। जिसके बाद वह है सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए उनसे सीधे संपर्क में था। साथ ही पुलिस ने कहा कि PIO ने जवानों को पाकिस्तान की ISI के साथ काम करने का ऑफ़र दिया था। जिसके बाद जवाब द्वारा कई एप्लिकेशन के ज़रिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ कई गोपनीय दस्तावेज़ साझा किए गए। जिसके चलते उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है।
ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड: पेशाब करने से मना किया तो युवक पर चला दी गोली, वीडियो हुआ वायरल देखिए…