आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा ज़िले से 24 साल के सैनिक की खुदकुशी का मामला सामने आया है सैनीक ने यह क़दम अपनी मंगेतर की आत्महत्या के दो दिन बाद यानी सोमवार को उठाया। चेचट थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पप्पी लाल यादव कुमाऊं रेजीमेंट से थे और देहरादून में तैनात थे। कल सुबह छह बजे के आस पास उन्होंने आत्महत्या कर ली।
जवान के भाई ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि पप्पू सदमे में था क्योंकि उसकी होने वाली पत्नी ने चित्तौड़गढ़ में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि जवान ने आत्महत्या करने से पहले अपनी होने वाली पत्नी के लिए स्टेटस लगाया था जिसमें लिखा था तुम नहीं तो, मैं भी नहीं। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: बिजली विभाग कर्मचारी की बाइक सीज करना पुलिस को पड़ गया भारी, काट दी थाने की बिजली….
सिपाही क़रीब 15-20 दिन पहले छुट्टी आया था हाल ही में चित्तौड़गढ़ में रहने वाली लड़की से उसकी सगाई हुई थी। उनकी होने वाली पत्नी बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (बीएसटीसी) में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। दिवाली के बाद दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन उसने 4 सितंबर को आत्महत्या तक कर ली। पुलिस द्वारा इस मामले की जाँच की जा रही है।
ALSO READ THIS:ये कैसा बर्थडे सेलिब्रेशन? दोस्तो ने अर्धनग्न कर सीधी से बांधा और कर दी ऐसी हालात, पढ़िए पूरी खबर…