अल्मोड़ा जिले का एक और लाल हुआ शहीद, अगले महीने ही वापस घर आने वाले थे…

उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शहीद। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में अल्मोड़ा जिले के बीएसएफ सैनिक गोली लगने से हुए शहीद। बीएसएफ जवान का नाम हवलदार कुंदन राम था

0
BSF jawan Kundan Singh martyred in Kupwara Jammu & Kashmir

उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शहीद। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में अल्मोड़ा जिले के बीएसएफ सैनिक गोली लगने से हुए शहीद। बीएसएफ जवान का नाम हवलदार कुंदन राम था जो अल्मोड़ा जिले के सिरौली गाँव के रहने वाले थे। लेकिन बताया जा रहा है अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हवलदार कुंदन राम ने आत्महत्या की या फिर वह दुश्मनों की गोली लगने से शहीद हुए हैं। जब शहीद के परिवार वालों को यह खबर दी गयी तो उन्हें यह बताया गया कि उनकी मौत दुश्मनों की गोली लगने से हुई है। जल्द ही उनका पार्थिव शरीर अल्मोड़ा में रह रहे उनके परिजनों के पास पहुंचा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर 179 जवान भारतीय सेना में हुए शामिल…

जैसे ही शहीद जवान की खबर उनके परिजनों को मिली तब से उनका रो-रो के बुरा हाल है। उनके परिवार में उनकी माँ हंसी देवी, पत्नी सुनीता देवी और बेटे हैं। आपको बता दें, शहीद कुंदन सिंह मात्र 22 साल की उम्र में 1994 को बीएसएफ की 169 बटालियन में भर्ती हुए थे। हालांकि इन दिनों वह जम्मू कश्मीर के कुलवाड़ा में तैनात थे। वह आखिरी बार नवंबर 2019 छुट्टियों में घर आये थे। फिर 2 महीने घर पर बिताने के बाद 19 जनवरी को वह फिर से देश की सेवा करने के लिए निकल गए थे। शहीद कुंदन सिंह के परिजनों ने यह भी कहा कि वह अगले महीने यानी सितंबर को ही फिर से घर आने वाले थे। इस बार वह अपनी पेंशन संबंधित कागजों को तैयार करने के लिए आने वाले थे।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here