15 हजार फीट की ऊंचाई पर देश की रक्षा करते शहीद हुए मेरठ के कैप्टन श्रेयांश, 24 घंटे में 7 बार आया अटैक, 8वां पिता के सामने जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई..

0
Captain shreyans Of martyred in sikkim

देश की रक्षा करते – करते मेरठ का एक और लाल शहीद हो गया। अपको बता दें की, मेरठ के मटौर निवासी कैप्टन श्रेयांश कश्यप उत्तरी सिक्किम की 15 हजार फीट की चोटी पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं। शुक्रवार को हिदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया।शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुंचा।श्रेयांश कश्यप 2019 में 108 इंजीनियर रेजीमेंट की बॉम्बे सैपियर्स में 8 जून 2019 को पहली तैनाती मिली थी। जिसके बाद वे उत्तरी सिक्किम में 27 एमटीएन डिव में तैनात थे।

बताया जा रहा है की सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार, अधिक ऊंचाई पर निगरानी के वक्त ही उनके सीने में दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके बाद उन्हें तुरंत उन्हें उल्टियां होना शुरू हो गईं। कैप्टन श्रेयांश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पिता शिव गोविंद सिंह, माता सीमा सिंह, बहन सृष्टि और भाई शिवांश हैं। उनके शहीद होने पर बॉम्बे सैपियर्स ने शोक व्यक्त किया है। वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अभी उनकी शादी भी नही हुई थी।

बताया जा रहा है की कैप्टन श्रेयांश को बचपन से ही सेना में भर्ती होने के जज्बा था। वे पढ़ने लिखने में काफी होशियार भी थे साथ ही खेल कूद में ही अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते थे। उन्हें सेना में सिर्फ दो साल ही हुए थे। वहीं, आज रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े है। बताया जा रहा है की युवा शहीद श्रेयांश कश्यप अमर रहे के नारे लगा रहे हैं। रात से ही पूरा गांव अंतिम दर्शन के लिए जुटा है।परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। जवान की शहादत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: रायपुर पुलिस ने हत्यारी पत्नी के साथ उसके आशिक जिम ट्रेनर को भी किया गिरफ्तार…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here