कोरोना काल में सीमा पर सुरक्षा को लेकर सीडीएस बिपिन रावत का बड़ा बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा…

0
CDS Bipin rawat on border security said no one can dodge us

कोरोना से देश को बचाने के लिये सेना आमजन की सेवाओं में जुटी हुई है। अस्पतालों के साथ मिलकर सेना लोगों की हर संभव मदद कर रही है। ऐसे में देश की सीमा पर संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं। देश की सीमा के अंदर घुसपैठ के खतरे बढ़ गये हैं। लेकिन सीडीएस बिपिन रावत ने स्पष्ट कर दिया है कि सेना ने चारो तरफ से पूरी तैयारियां कर रखी है। उन्होंने कहा कि सेना की तैयारियां ऐसी है कि कोई भी दुश्मन हमें चकमा नहीं दे सकता।

सीडीएस बिपिन रावत ने बताया कि रिज़र्व एरिया में भी सेना को रखा गया है। ऐसे में यदि सीमा पर कोई गड़बड़ होती भी है तो हम अपने पसंदीदा स्थानों पर सेना को तुरंत तैनात कर सकते हैं। समय समय पर सेना खतरों के आंकलन करती रहती है और उनका विश्लेषण भी करती है। इस साल भी ऐसे ही आंकलन करके कुछ सेना को बॉर्डर पर रखा है तो कुछ को आमजन की सेवाओं के लिये उपलब्ध कराया गया है। लेकिन हमारी रिज़र्व सेना हमेशा तैयार है। जरूरत पड़ने पर हम उन्हें आवश्यक स्थानों पर आसानी से तैनात कर सकते हैं।

कोरोना काल में उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छा अवसर, उपलन ने विज्ञप्ति जारी कर 507 पदों पर निकाली भर्ती…

बिपिन रावत ने यह भी कहा कि हम कुछ हद तक रिस्क ले रहे हैं। इसलिए हमने कुछ सेना को कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिये बॉर्डर से वापस बुलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि दुश्मन हमारे ऊपर कब फायदा उठा सकता है, इसका हमें पहले ही आंकलन कर लेना चाहिए। सेना में आंकलन के आधार पर ही काम होते हैं। किस स्थान पर कितनी सेना की आवश्यकता है, यह सब आंकलन के आधार पर ही सुनिश्चित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here