पश्चिम बंगाल के मालदा क्षेत्र में भारत बांग्लादेश सीमा के पास से गुरुवार को बीएसएफ ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चीन का यह नागरिक अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि घुसपैठ करने के दौरान बीएसएफ ने चीनी नागरिक को धर दबोचा। अब पकड़े गए इस युवक से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए यह चीनी व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। घटना गुरुवार सुबह 6 बजे की है। इस दौरान बीएसएफ ने उसे रोक कर गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस, बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
चीनी नागरिक से पूछताछ के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि आखिर भारत में घुसपैठ करने का उसका मकसद क्या था। हालांकि अभी तक पकड़े गए चीनी नागरिक ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। बीएसएफ ने उससे एक लैपटॉप, चीन का पासपोर्ट और कुछ अन्य सामान भी बरामद किए हैं।
Today, a Chinese national was intercepted by BSF troops in the area of Malda, West Bengal. Interview of the individual is presently underway by concerned agencies. Details follow: BSF
— ANI (@ANI) June 10, 2021