इंडियन मिलिट्री अकादमी में फूटा कोरोना बम ,अधिकारी जवान समेत इतने कैडेट कोरोना पॉजिटिव..

कोरोना वायरस जिसने अब तक लाखों लोगों की जान लेली और बहुत से लोग इसकी चपेट में इसी दौरान भारत के उत्तराखंड प्रान्त की राजधानी देहरादून भी कोरोना का दंश झेल रहा है

0
Corona patients found in IMA dehradun

कोरोना वायरस जिसने अब तक लाखों लोगों की जान लेली और बहुत से लोग इसकी चपेट में इसी दौरान भारत के उत्तराखंड प्रान्त की राजधानी देहरादून भी कोरोना का दंश झेल रहा है। शहर में दिनों दिन आम हो या कोई बड़ा अधिकारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। जी हां इसी बीच एक बड़ी खबर देहरादून से आ रही है दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक IMA देहरादून में 110 अधिकारी जवान व जेंटलमैन कैडेट की संक्रमित होने की खबर सामने आई है। लेकिन मित्रों आपको बता दें अकादमी के कोई भी अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा कि वास्तव में कोई भी अधिकारी गण कोरोना संक्रमित है भी या नहीं इसकी आधिकारिक तौर पर अभी तक पुष्टि होने की कोई भी खबर सामने नहीं आयी है।

यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

कोरोना के कहर से अकादमी में मचे हड़कम्प में पता चला कि अकादमी के सेक्सन अस्पताल से ही 217 अधिकारियों, जवानों और कैडिटों के सैम्पल जांच के लिये भेजे गए थे जिसमें आधे से भी अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें कई जवान ऐसे हैं जो अपनी छुट्टी काटकर या अन्य जगहों से लौटे है|

अब जिस प्रकार अकादमी में अचानक इतने लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है इसके बाद अकादमी के अधिकारियों की ही नहीं बल्कि स्थानीय शासन प्रसाशन की भी नींद उड़ गई। जी हां अब अकादमी में जवानों को कड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। जवानों में ग्रीन कार्ड और रेड कार्ड वाला नियम लागू कर दिया गया है और इन जवानों को कोरोना की गाइडलाइंस का सामना करना पड़ रहा है। जी हां दोस्तों अकादमी में पाए गए कोरोना संक्रमितों को अब वहीं आइसोलेट कर दिया गया है। बता दें इतनी शख्ती से पेश आने के बावजूद भी लापरवाही देखने को मिल रही है। अब इसके लिये कौंन जिम्मेदार होगा इसीलिये सावधानी जरूर बरतें।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here