पूर्व सैनिकों की समस्या का निकला हल, CSD कैंटीन के लिए मिले 10 लाख….

0
Ex servicemen problem solved for CSD canteen received 10 lakh rupees

खटीमा:- सैनिको के लिए सीएसडी कैंटीन खोलने के लिए केंद्रीय रक्षा व प्रयटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 10लाख रुपय दिए है। खटीमा के पीडब्लूयूडी में सैनिको ने मीटिंग में केंद्रीय मंत्री को शुक्रिया अदा कर अपनी खुशी ज़ाहिर की। खटीमा में 6000 से अधिक सैनिक अपने परिवार के साथ रहते है। वह काफी समय से मांग कर रहे थे की उनके लिए CSD कैंटीन खटीमा में खोली जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कैंटीन कैंटीन खोलने के लिए दस लाख रुपय दिए।

गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी के साथ मिलकर सैनिको ने खटीमा में केंद्रीय रक्षा मंत्री व पुष्कर सिंह धामी का सीएसडी कैंटीन के लिए बजट मिलने की खुशी में शुक्रिया किया। अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने बताया सीएसडी कैंटीन का निर्माण पुराने सरकारी हॉस्पिटल में खोला जा रहा है। पुरानी सरकारी हॉस्पिटल को सही करवाने और कैंटीन की बिल्डिंग बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने 10लाख की राशि दी है।

READ ALSO: मंगेतर के आत्महत्या करने के बाद सेना के जवान ने भी की खुदकुशी, कहा तुम नहीं तो मैं भी यहां नहीं रहूंगा….

READ ALSO: चमत्कार: शिव मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, फ़र्श पर त्रिशूल बना देख ग्रामीण हुए हैरान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here