कोविड अस्पताल के लिए आर्मी के कमांडिंग अफसर ने सोनू सूद से मांगी मदद, जानिए फिर क्या हुआ…

0
For setting up covid hospital army commandor ask sonu sood for help

सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचना इन दिनों बहुत आसान हो गया है। कोरोना काल में कुछ मशहूर चेहरे ऐसे भी है जो लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। ऐसा ही एक नाम सोनू सूद है। इस बार भारतीय सेना के एक कमांडिंग ऑफिसर (CO) ने सोनू सूद से मदद मांगी है। लेकिन सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को CO द्वारा सोनू सूद से मदद मांगना कुछ रास नहीं आया।

एक इन्फेंट्री बटालियन के कमांडिंग अफसर ने सोनू सूद को खत लिखा। CO जैसलमेर में तैनात है। खत के जरिए उन्होंने सोनू सूद से कविड फैसिलिटी में उपकरण मुहैया कराने की मदद मांगी। यह खत 13 मई को लिखा गया था। उन्होंने सूद से ‘कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी’ के तहत मदद मांगी। दरअसल जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में सेना एक 200 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाए रही है। इसी कारण CO ने सूद से कुछ उपकरण मुहैया करवाने की मांग की।

दिल्ली स्थित सेना के मुख्यालय से एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि सेना के एक CO ने सोनू सूद को पत्र लिखा है। अधिकारी ने यह भी कहा कि CO ने अति उत्साह में यह खत लिखा। उन्होंने यह भी कहा कि सेना ने अपने संसाधनों से कई राज्य सरकारों की मदद के लिए कोविड अस्पताल बनाए हैं। उनका यह कथन साफ दर्शाता है कि सेना किसी पर निर्भर होकर काम नहीं करती।

READ ALSO: Indian Railway Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती जारी, इतने पदों पर 25 मई से शुरू होंगे आवेदन, पढ़िए पूरी खबर..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here