गैस एजेंसी का इंचार्ज जासूसी में गिरफ्तार, पाक हैंडलर्स को देता था सेना के कैंप की अहम जानकारी….

0
Gas agency operator arrested for giving important information about Army Campus to Pak handlers

आपको बता की राजस्थान से सेना की जासूसी का मामला सामने आया है। जहाँ खुफिया पुलिस और सेना की दक्षिणी कमान की सैन्य के गुप्तचर इकाई ने राज्य के एक गैस एजेंसी संचालक को सेना की जासूसी करने के मामले में गिरफ़्तार किया है। वह वॉटस एप के ज़रिए वीडियो कॉल और बॉयस के ज़रिए पाकिस्तान के हैंड्लर्स को अहम जानकारी देता था। 12 सितंबर को आरोपी संदीप कुमार से पूछताछ की गई थी जिसके बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ संदीप नरहड़ क्षेत्र में आर्मी कैंप के बहार गैस एजेंसी चलाता है। गैस सप्लाई करने के बहाने उसका आर्मी कैंप में आना जाना था। इसी बीच संदीप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में था। वें आर्मी कैंपस के अंदर की सूचनाएँ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को देने लगा। काफ़ी दिनों से संदीप सेना के श़क के दायरे में था। ख़ुफ़िया एजेंसियों ने उन पर नज़र बनाए रखी जिसके बाद उनका शख़ पुख़्ता हो गया। 12 सितंबर को गिरफ़्तार करने के बाद उसे जयपुर पूछताछ के लिए लाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ संदीप सब स्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हालही में होने वाली परीक्षा में हिस्सा लेने से पहले ही सेना के जवानों ने उसे गिरफ़्तार कर लिया। उसके फ़ोन और सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त की जा रही है। पूछताछ के दौरान उससे कई चौंकाने वाले जानकारी मिली है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि संदीप का भाई राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल है। साथ ही सेना द्वारा संदीप के बैंक अकाउंट खंगाले गए तो पता चला कि उसमें 10 हज़ार रुपया आईएमपीएस के ज़रिए ट्रांसफर किए गए थे। संदीप द्वारा इस पर कोई भी स्पष्टीकरण पेश नहीं किया गया है।

READ ALSO: कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, अस्पताल कैंपस में युवक के हाथ से साफ करवाया थूक, देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here