आज पूरा भारत देश, भारतीय सेना का 73वां स्थापना दिवस मानना रहा है। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। फील्ड मार्शल करियप्पा आजाद भारत के पहले सेना कमांडर थे। आपको भी अगर भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करनी है तो आप 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद सेना में जाकर देश सेवा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय सेना में कैसे जा सकते हैं।
इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली –
ये भर्ती 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए भारतीय सेना में देशभर के विभिन्न राज्यों में रैली आयोजित की जाती है। जिसमे भारतीय सेना में सैनिक के पदों पर भर्तियां की जाती है। इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 16 वर्ष से 21 वर्ष होनी चाहिए।
NDA/NA –
अगर अपने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की है तो आप नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA)/ नवल अकादमी (NA) के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है और जिसमे पहली परीक्षा अप्रैल-मई में होती है और दूसरी परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाती है। NDA/NA के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को थल सेना, जल सेना और वायु सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में देखा जाता है।
आईएएफ ग्रुप X & Y रिक्रूटमेंट 2021-
इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के लिए ग्रुप X and Y पदों पर भर्तियां आयोजित की जाती हैं। जिसके लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी ही आवेदन पत्र भर सकते हैं।इस बार भर्ती के लिए आवेदन 22 जनवरी से भरे जाएंगे।
वायु सेना भर्ती
वायु सेना में भर्ती के लिए इंडियन एयरफोर्स की तरफ से कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाता है और इसके लिए 12वीं में साइंस और आर्ट स्ट्रीम से पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 16 वर्ष से 19 वर्ष होनी चाहिए।
ssc जीडी रिक्रूटमेंट –
कर्मचारी चयन आयोग की और से 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।और इससे बीएसएफ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस , सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, असम रायफल्स में जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्तियां की जाती हैं और अभी इसके लिए भी नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।और अब अहता है सीडीएस अगर अपने ग्रेजुएशन पूरी के कि हो और भारतीय सेना में करियर बनाना चाहते हो तो सीडीएस आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। सीडीएस के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पदों पर होती है। सीडीएस के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, जीडी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाता है। इस भर्ती के लिए 19 से 25 साल के बीच के युवा आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से कॉमन एडमिशन टेस्ट ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों के लिए भी आयोजित किया जाता है और इसके तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां वायु सेना में विभिन्न पदों पर की जाती है।
SSB – सीमा सुरक्षा बल, यह परीक्षा ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है। इसके लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां भारतीय सेना में की जाती है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 19 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए।
इसके अलावा भारतीय सेना में भर्ती के लिए जेसीओ, कोस्ट गार्ड सहित कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। जिसे पास कर युवा भारतीय सेना में चयनित हो सकते हैं।अभी बाकी भर्तियों को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा युवा अपनी भर्ती की तैयारियां अच्छे ढंग से कर सकते हैं।
यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जंगल में गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, बुजुर्ग की हालात काफी नाजुक….
यह भी पड़िए:दुखद: ऑपरेशन के दौरान कटा नवजात का सिर, डॉक्टर नहीं जुड़ा पाए फिर वापस, मां का रों रोकर बुरा हाल…