अगर आप भी घर पर बैठे-बैठे लॉकडाउन में बौर हो गए हो, तो Indian Army की इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनिए, मिलेगा इतने रूपये का इनाम..

0
If you are bored in the lockdown while sitting at home, then be a part of this competition of Indian Army, you will get reward of so much money
Indian Army की स्वर्णिम विजय वर्ष प्रतियोगिता ( फाइल फोटो)

धनबाद, जेएनएन। Swarnim Vijay Varsh देश भर में कोरोना महामारी का भयानक आतंक फैला हुआ है।रोजाना नए मरीज, रोजाना लोगों की मौत की खबरे, लॉकडाउन का दौर,डर का माहौल,हर जगह यही देखने को मिल रहा है।घर पर बैठे बैठे कुछ लोग ऊब चुके है,लेकिन बाहर जाना भी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में भारतीय सेना अपने साथ उनकी खुशी में जुड़ने का मौका साथ लाई है।जी हां, इस बात से सभी परिचित होंगे कि भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी।

इस युद्ध पर सेना के जीत हासिल कर पूरे 50 वर्ष पूर्ण हो रहे है।इस अवसर पर पूरे देशभर में स्वर्णिम विजय वर्ष मनाना तय हुआ है।इसमें कई तरह के कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएं भी होंगी। कोरोना काल में इस अवसर में शामिल होकर लोग आनंद ले सकते है और अपनी बोरियत को कुछ कम कर सकते है।इस अवसर को खास बनाने के लिए एक ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता भी रखी गई है।

यह प्रतियोगिता सभी देश वासियों के लिए है। इस प्रतियोगिता की जानकारी भारतीय सेना के इंस्टाग्राम,फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर दी गई है।स्लोगन swarnimvijayvarsh.adgpi@gmail.com वेबसाइट पर भेज सकते है।इसकी अंतिम तिथि 31 मई है। प्रथम स्थान पर चुने गए स्लोगन को इनाम के तौर पर 50 हजार नगद मिलेगा दूसरे स्थान पर चुने गए स्लोगन को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

इसके अलावा चुने प्रथम , द्वितीय और अन्य स्लोगनों को भारतीय सेना अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उपयोग भी करेंगे और इसका क्रेडिट उसी को दिया जाएगा जिसने वह स्लोगन दिए होंगे।यह भारतीय सेना के साथ उनकी जीत की खुशी में शामिल होने बहुत बढ़िया अवसर है।इसे उनके साथ मानकर हम सेना के जवानों को सम्मानित कर सकते है।यह अवसर उन्ही के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है।

ALSO READ THIS:पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने नंबरों से भी हो जायेंगे पास…

ALSO READ THIS:स्टेज पर फैन ने की प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश, गायिका ने सिखाया ऐसा सबक, आप भी देखिये….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here