IGP Kashmir: कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने आतंकियों के माता पिता को दी एक सलाह। उन्होंने कहा कि आतंकियों के माता पिता को अपने बच्चो को वापस बुलाने की लगातार अपील करनी चाहिये। अक्सर इनके माता पिता अपने बच्चों को वापस आने के लिये तब बोलते हैं जब वे किसी एनकाउंटर में फस जाते हैं।
बिजबेहरा मुठभेड़ में आतंकियों ने सेना के एक जवान की हत्या कर दी थी। इसके बाद अगले दो दिन के अंदर सेना ने जवान की हत्या के जिम्मेदार आतंकियों को मार गिराया था। उनमें से एक आतंकी अभी नया नया ही संगठन में शामिल हुआ था। उसके माता पिता ने उससे आत्मसमर्पण करने की अपील भी की। लेकिन उसके साथी आतंकियों ने उसे आत्मसमर्पण करने नहीं दिया जिसके चलते सेना ने उसे मार गिराया।
शनिवार को शोपियां और अनंतनाग जिले में आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना ने उन आतंकियों को भी मार गिराया जिन्होंने अनंतनाग में सेना के एक जवान की हत्या की थी। शोपियां और अनंतनाग मुठभेड़ में अब तक कुल 5 आतंकी मारे गये हैं।
Parents should make continuous appeals to newly recruited terrorists to return. Parents shouldn't confine themselves to the last appeal when their children are trapped in an encounter: IGP Kashmir Vijay Kumar
(file pic) pic.twitter.com/gUM4PotB6y
— ANI (@ANI) April 11, 2021
Also Read This:उत्तराखंड में यहां पिकअप ने पति-पत्नी को रौंदा… दोनो की दर्दनाक मौत, 3 साल पहले हुई थी शादी…