शेरशाह: पालमपुर की रियल लोकेशन पर फिल्माया गया था शहीद विक्रम बत्रा का अंतिम संस्कार….

0
In Shershah movie the last rites of martyr Vikram Batra was filmed at the real location of Palampur

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के फिल्म शेरशाह इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। अमेज़न प्राइम में रिलीज के बाद से ही है यह फ़िल्म लोगों की वाहवाही लूट रही है। यह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म से जुड़ी शूटिंग से लेकर विक्रम बत्रा की पर्सनल लाइफ तक की चर्चा आजकल खूब हो रही है। इस फिल्म से काफी लोग इसलिए कनेक्ट कर पा रही हैं क्योंकि यह फिल्म अधिक रियल लोकेशन पर शूट की गई है। खास करके विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन चौकी पालमपुर में फिल्माया गया है।

आपको बता दें कि हम सिरसा में विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन सब को भावुक कर देने वाला था। इस सीन को पालमपुर में शूट करने के लिए विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा ने फिल्म मेकर्स की काफी मदद की। जिससे ये सीन काफी अच्छे से फिल्माया गया। जबकि यहां शूटिंग करनी काफी मुश्किल थी। इस सीन को फिल्माने के दौरान वहां 30 हजार लोग मौजूद थे।

READ ALSO: हरिद्वार: ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल ने सरकारी बंदूक से खुद को मारी गोली, खुदकुशी की वजह साफ नहीं…

READ ALSO: उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह-ग में होगी 1500 पदों पर भर्ती….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here