भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश में शहीद हुए स्क्वॉड्रन लीडर अभिनव चौधरी के पार्थिव शरीर को बीते शुक्रवार मेरठ लाया गया। शहीद अभिनव के पिता सत्येंद्र चौधरी ने अपने बेटे को आखिरी सलामी दी। इस दौरान उन्होंने अभिनव की फेवरेट मिलिट्री कॉलेज की टी-शर्ट पहनी हुई थी। अभिनव के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर मेरठ लाया गया था। उनकी पत्नी, मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल है। उनकी पत्नी का नाम सोनिका चौधरी है। 25 दिसंबर 2019 को दोनों की शादी हुई थी।
शहीद अभिनव के घर पर उनके चले जाने से मातम पसर गया है। शहीद की मां सत्य चौधरी अपने जवान बेटे के चले जाने से टूट गई है। घर के चिराग को तिरंगे में लिपटा हुआ देख उनकी आंखो से आंसू जाने का नाम नहीं ले रहे थे। वह अभी भी इस उम्मीद में थी कि उनका बेटा अभी जाग जाएगा और कहेगा कि “मां मैं बिल्कुल ठीक हूं, आप चिंता मत कीजिए”। शहीद की मां की ऐसी हालत देख सभी की आंखों में आसूं आ गए।
शहीद के पिता सतेंद्र चौधरी ने कहा कि उनका बेटा रोज शाम को उन्हें कॉल करता था। वह अपने पिता को फोन कर जानकारी देते थे कि वह बिल्कुल ठीक है। सतेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें इस बात से बहुत खुशी मिलती थी कि उन्हें अपने बेटे की आवाज़ रोज सुनने को मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि “मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि जो बेटा मुझे कंधा देगा उस बेटे को मुझे ही खुद कंधा देना पड़ेगा। अब मुझे कौन फोन कर बताएगा कि पापा मैं बिल्कुल ठीक हूं।”
READ ALSO: दवाई लेने गए युवक से पुलिस ने पिटाई की और सारे पैसे भी छीन लिए, वीडियो हुई वायरल…