मोन जिला (नागालैंड) में शनिवार शाम को भयानक गोलाबारी हुई। जिसमें 1 जवान समेत 14 लोगों की जान चली गई ।इस घटना के चलते लोगों का क्रोध सातवें आसमान पर है जिससे जिले में काफी हिंसा की जा रही है। ऐसे में आर्मी ने अपने बयान के जरिए कहा है कि जवानों ने गोलाबारी अपनी आत्मरक्षा के लिए की थी। और उनके 2 सैनिक भी इसमें घायल हुए हैं।
सेना का कहना है कि तिजित के तिरु मे पिछले बीते दिन लोगों की हत्या कर दी गई थी ,जिसके कारण लोग विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा दिखा रहे थे।सुरक्षा बल भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही थी किंतु भीड़ थी कि अपनी ही जिद पर अड़ी थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को तकरीबन 4:00 बजे 500 लोगों की एक भीड़ सुरक्षा बलों के शिविर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी ।
सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया व वापस लौटने को कहा पर वे थे कि अपने गुस्से के आगे किसी की भी ना सुन रहे थे। सेना ने आरंभ में किसी भी बल का प्रयोग नहीं किया ।इसके बावजूद भी भीड़ ने सेना के बस में घुसकर तोड़फोड़ की व उसमें आग लगा दी ।परंतु इस सब के बावजूद भी सेना ने संयम पूर्वक सब कुछ सहा ।लेकिन मुसीबत तब आई जब भीड़ ने हथियारों के साथ सैनिकों पर हमला करना शुरू किया । व भीड़ के हमले के कारण स्वयं की आत्मरक्षा में सैनिकों को गोलियां चलानी पड़ी। जिस कारण कुछ नागरिक व दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।ALSO READ THIS:दुखद खबर: नागालैंड में हुए हमले में उत्तराखण्ड का लाल शहीद, वही 10 लोगो की मौत…
ALSO READ THIS:ओमिक्रॉन की वजह से सेना भर्ती पर फिर मंडराया खतरा? जाने अब कब से शुरू हो सकती है रैली…