चंपावत आर्मी कैंट मे सेना के जवान ने करी खुदकुशी, हालही में छुट्टी काटकर वापस लौटा था जवान..

खबर उत्तराखंड के चंपावत से है जहां बुधवार को आर्मी के एक जवान के क्वारंटाइन सेंटर में आत्महत्या कर दी है

0
Indian Army jawan commits sucide in champavat
Image Credit:File Photo

खबर उत्तराखंड के चंपावत से है जहां बुधवार को आर्मी के एक जवान के क्वारंटाइन सेंटर में आत्महत्या कर दी है। जवान के आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है।जवान हालही में छुट्टी खत्म कर वापस ड्यूटी पर लौटा था। ड्यूटी पर लौटने के बाद जवान को चंपावत ज़िले के बनबसा आर्मी कैंट में आइसोलेशन के लिए रखा गया था जहां जवान ने आत्महत्या कर दी जवान कि खुड़खुशी में बाद जवान के परिवार में मातम पसरा हुआ है|इसको भी पड़े: मानवता हुई शर्मसार टॉयलेट में बंद महिला को पुलिस ने छुड़ाया, डेढ़ साल से पति ने किया था बंद..

जवान के पार्थिव शरीर को सेना पुलिस ने टनकपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा हुआ है। जवान के आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।आत्महत्या करने वाले जवान कि पहचान सुभाष चंद्र पुत्र थारू राम के रूप में हुई है जवान कश्मीर के रहने वाले थे जवान 30 दिसंबर को अपनी छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर लौटा था जिसके बाद कोविड नियमों के तहत जवान को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था। बताया जा रहा है जब सेना में लोग बुधवार को उनको खाना लेकर गए तो उन्होंने देखा कि जवान पंखे से लटके हुए मिले जिसके बाद सेना पुलिस ने जवान के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जवान के आत्महत्या करने के पीछे का कारण का अभी कोई पता नहीं चला है।जवान बनबसा आर्मी कैंट में हवलदार के पद पर तैनात थे।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here