आपको बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय सेना के एक अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी जामनगर में तैनात थे। इस घटना की सूचना भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने लैफ्टिनेंट का शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ जब लेफ्टिनेंट कर्नल को सुबह की चाय देने के लिए उनके रूम पर गए तो वह बेहोश हालत में थे। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार उनकी मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है। अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही असली ख़ुलासा हो पाएगा। लेफ्टिनेंट कर्नल गणेश नटराजन मूल रूप से चेन्नई के निवासी थे। वे वर्तमान में गुजरात के जामनगर में तैनात थे। लेफ्टिनेंट कर्नल नटराजन को बिजलियाँ के ट्रेनिंग कैंप में संदिग्ध हालत में बेहोश पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक़ सेना के एम्बुलेंस में शव को बाड़मेर के राज किया मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया गया। इसी बीच सेना के कई अधिकारी वहाँ मौजूद रहे।
READ ALSO: शहीद जवान धर्मेन्द्र का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि…..
READ ALSO: मुख्यमंत्री ने किया स्वस्थ उत्तराखंड योजना का शुभारंभ, की यह महत्त्वपूर्ण घोषणाएं….