बागपत में आइटीबीपी के सिपाही और सेना के हवलदार का सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार, हृदयाघात से हुआ था निधन

0
Last rites for itbp soldier and military constable body with gaurd of honors

बागपत: आपको बता दें की, सेना के हवलदार अनुज तोमर और आईटीबीपी के सिपाही सोहनवीर भड़ाना का हृदयाघात होने से मौत हो गई है। और आज रविवार को उनके पैतृक गांवों में सैन्य सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। चलिए अब आपको पूरी खबर बताते हैं, बागपत के रंछाड गांव निवासी अनुज तोमर सेना की सिग्नल कोर में हवलदार के पद पर शिलांग में तैनात थे, और शुक्रवार को डयूटी के दौरान हृदयाघात होने से उनका निधन हो गया था। बताया जा रहा है की, सेना की शिलांग यूनिट के सूबेदार सुधीर कुमार व हवलदार योगेश कुमार, हवलदार अनुज तोमर का पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव रंछाड पहुंचे। वहीं, उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

उसके बाद अंतिम दर्शनों के बाद घर से पार्थिव शरीर को गांव के ही श्मशान घाट लाया गया। वहीं उनकी अंतिम यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा भी करी गई। वहीं, श्मशान घाट में सेना की मेरठ केंट यूनिट से आये जवानों ने हवलदार अनुज तोमर के पार्थिक शरीर को गार्ड आफ आनर के साथ सलामी दी। और इसके बाद उनके बड़े पुत्र तरुण तोमर ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। वहीं, उसके बाद सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।पूर्व विधायक वीरपाल राठी, डाक्टर कुलदीप उज्ज्वल सहित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं हवलदार अनुज तोमर के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार में पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी नही पहुंचे, इस से सभी ग्रामीण नाराज थे। ALSO READ THIS:दुखद: सेना का जवान कन्हैया लाल जाट ड्यूटी के दौरान हादसे में हुए शहीद…परिवार में मचा कोहराम…

ग्राम चिरचिटा निवासी सोहनवीर भड़ाना, आईटीबीपी में सिपाही के पद पर लद्दाख में तैनात थे। और बताया जा रहा है की, पांच दिन पूर्व ही बीमार होने पर उनको आईटीबीपी का स्टाफ, विमान से बरेली लेकर आया और फिर सिपाही सोहनवीर को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और बीते शनिवार दोपहर को हृदयाघात होने से सिपाही का निधन हो गया था। उसके बाद आज रविवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया।

जहां उन्हें अंतिम दर्शन के बाद उनके पार्थिव शरीर को घर से श्मशान घाट ले जाया गया। जहां उन्हें आईटीबीपी के जवानों द्वारा सोहनवीर भड़ानाके पार्थिव शरीर को गार्ड आफ आनर और सलामी दी गई। उसके बाद में उनके छोटे भाई एवं यूपी पुलिस के सिपाही मोहनवीर भड़ाना ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ALSO READ THIS:रिटायर सेना के जवान की दोनो बेटियां सेना में जासूसी के मामले में गिरफ्तार, दोनो बहनों की पाकिस्तान आर्मी और नेवी से जुड़े लोगो…

ALSO READ THIS:दुखद खबर: शादी के 15 दिन बाद ही सीआरपीएफ जवान की मौत..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here