महिला लेफ्टिनेंट ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दहेज के लिए मारता था स्कवाड्रन लीडर पती, जानिए पूरा मामला।

0
Lieutenant sakshi commits suicide by hanging in ambala husband accused of murder

हरियाणा के अंबाला जिले से भारतीय सेना के लिए एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला लेफ्टिनेंट ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव उनके अंबाला छावनी के रेसकोर्स स्थित आवास में पंखे से लटका हुआ मिला। इलाज के लिए उन्हें सेना अस्पताल लाया गया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक महिला लेफ्टिनेंट का नाम साक्षी बताया जा रहा है।

साक्षी के पिता और भाई ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने दहेज के लिए साक्षी की हत्या की है। साक्षी के पति का नाम स्क्वाड्रन लीडर नवनीत है। साक्षी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी अक्सर उन्हें फोन में बताती थी कि नवनीत उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। नवनीत ने दिसंबर 2020 में भी साक्षी के साथ मारपीट की थी हालांकि तब मामला सुलझ गया था।

साक्षी के पिता ने यह भी बताया कि साक्षी ने उन्हें बीती रात भी फोन करकर बताया था कि उसके पति ने उसके साथ फिर से मारपीट की है। लेकिन जब दुबारा उन्हें फोन आया तो वह खबर साक्षी की मौत की थी। बेटी की मौत की खबर सुनकर पिता और भाई मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने नवनीत पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवा लिया है। पुलिस ने कहा कि नवनीत के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही नवनीत को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। मृतक साक्षी के परिजनों ने कहा कि मामले की गहराई से छानबीन की जाए और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

READ ALSO: संयुक्त सैन्य कमान के गठन में होगी और देरी, वायु सेना नहीं हो रही राजी, CDS रावत ने बुलाई बैठक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here