13 दिन बाद मिला शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल बाठ का शव, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार…

0
Lt Col Bath of Amritsar cremated with moist eyes son crying with cap in hand

आपको बता दें कि रणजीत सागर डैम में सेना का ध्रुव हेलिकाप्टर क्रैश होने के वज़ह से जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल अभीत सिंह बाठ का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके स्थानीय निवास पर पहुंचा। उनका अंतिम संस्कार गुरुद्वारा शहीदा साहिब के नजदीक श्मशान घाट में किया गया। कर्नल बाठ का बेटा अहरान उनकी टोपी हाथ में पकड़ कर रोता रहा तो वही दूसरी ओर उनकी पत्नी सुखप्रीत कौर का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। और बूढ़ी मां भी उनके शव से लिपट लिपट कर रो रही थी। उनके पार्थिव शरीर को 13 वर्षीय बेटे अहरान ने मुखाग्नि दी।  सेना के जवानों द्वारा उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अंतिम यात्रा में आर्मी की 20 के करीब गाडि़यों का काफिला साथ चलता रहा।

शहीद के पड़ोसी रिटायर्ड कैप्टन कुलदीप सिंह ने कहा कि बाठ बहादुर जवान थे। उनकी बहादुरी के चलते उन्हें कई मेडलों से नवाजा गया था। उन्होंने बेस्ट पायलट का खिताब भी जीता था। शहीद के अंतिम संस्कार में सांसद गुरजीत ¨सह औजला, कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी की तरफ से उनके भतीजे पार्षद विकास सोनी, डीसी गुरप्रीत ¨सह खैहरा की तरफ से एसडीएम-टू राजेश शर्मा पहुंचे थे। औजला ने कहा कि सरकार की तरफ से बाठ के परिजनों की जो भी मदद होगी, वह की जाएगी।

READ ALSO: कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा विक्रम की शहादत के बाद पैरेंट्स चाहते थे विक्रम की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा कर ले किसी ओर से शादी…

READ ALSO: दुखद: सेना की गाड़ी के नीचे आने से स्कूटी सवार महिला ने तोड़ा दम..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here