भारतीय सेना में अफसर बनी नैनीताल की बेटी Nainika, पिता बोले पूरा हुआ मेरा सपना….

0
Nainika rautela of nainital became sub lieutenant in Indian Army

उत्तराखंड के नैनीताल की बेटी ने एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है। भारतीय सेना में अफसर बनी नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला (Nainika Rautela)। भारतीय सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर सरोवर नगरी की नैनिका रौतेला का चयन हुआ है। मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर से नैनिका ने कक्षा 6 की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद सेंट मेरी कॉलेज से नैनिका ने अपना इंटर पूरा किया। स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद नैनिका ने रुड़की के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की।

नैनिका बचपन से ही होनहार छात्र है। कॉलेज के बाद उन्हें गुड़गाव स्थित गूगल कंपनी में बतौर इंजिनियर नौकरी मिली। नैनिका के पिता का नाम रामसिंह रौतेला है। जिला अदालत व उत्तराखंड हाईकोर्ट में रामसिंह रौतेला अभिवक्ता है। नैनिका की मां का नाम डॉ बसंती रौतेला है। मोहनलाल साह इंटर कॉलेज में वह एक प्रवक्ता है। नैनिका के छोटे भाई का नाम हर्ष रौतेला है। वह लॉ कॉलेज देहरादून से बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं।

बेटी के भारतीय सेना में शामिल होने से पिता रामसिंह रौतेला काफी गौरवान्तित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में शामिल होना उनका भी सपना था। उनका सपना तो पूरा नहीं हो सका लेकिन बेटी ने भारतीय सेना में शामिल होकर उनका सपना पूरा कर दिया। नैनिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके माता पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन से ही वह सेना में शामिल हो पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय उनके माता पिता और गुरुजनों को जाता है।

READ ALSO: पुलिस पर लगा झूठा आरोप, हाथ पैर में कील ठोकने के मामले में शक्श ने खुद बयां की सच्चाई, आप भी देखें वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here