उत्तरप्रदेश के मेनपुरी जिले में एनसीसी कैडेट्स को ले जा रही एक बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 22 एनसीसी कैडेट्स के घायल होने की खबर है। इसके साथ साथ 6 कैडेट्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। यह घटना रविवार सुबह ग्वालियर-बरेली हाईवे पर हुआ। बस में सवार कैडेट्स ने बताया कि बस ड्राइवर की गलती से इतना बड़ा हादसा हुआ है।
दरअसल रोडवेज की अनुबंधित बस से केके डिग्री कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जा रही थीं। फतेहगढ़ के डीएनसी विद्यालय में कैडेट्स का सी सर्टिफिकेट का एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होना था। लेकिन इस बीच किशनी थाना क्षेत्र में नगला अखे के पास यह बस दुर्घटना हो गई। ALSO READ THIS:ट्यूशन टीचर ने किया 2 छात्राओं के साथ दुष्कर्म, रिश्ते में एक छात्रा आरोपी की भतीजी, हुआ गिरफ्तार…
बस में सवार एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस को बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ। वह बस को बहुत तेज रफ्तार से चला रहा था। इस दौरान अचानक बस ने एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। आवाज़ सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को भी बुलाया गया। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है। राहत की खबर यह है कि इस सड़क दुर्घटना में जान माल की कोई हानि नहीं हुई है।
ALSO READ THIS:शहीद हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा गांव, नम आंखों से दी अंतिम विदाई..
ALSO READ THIS:बृजेश रौतेला 2 साल पहले हुए थे सेना में भर्ती, बेटे की शहादत की खबर सुनते ही गश खाकर बेहोश हुई मां..