दुखद: NSG ग्रुप कमांडर वीरेंद्र कुमार ने संक्रमण से दम तोड़ा..NSG में कोरोना से पहली मौत…

0
NSG group commander Birendra kumar jha died of corona first death in NSG by corona

यूं तो नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) में भी कई सारे जवान कोरोना से संक्रमित है। अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई थी। लेकिन बुधवार को कोरोना के कारण NSG में पहली मौत का मामला सामने आया है। दिल्ली के NSG ग्रुप के कमांडर की कोरोना के कारण मौत हो गयी। उनका नाम बीरेंद्र कुमार झा बताया जा रहा है। अभी वह 53 वर्ष के थे।

खबर है कि ICU बेड समय पर नहीं मिलने के कारण बीरेंद्र की मौत हो गयी। वह 22 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाये गये थे। इसके बाद नोएडा के एक अस्पताल में बीरेंद्र को भर्ती कराया गया। लेकिन 4 मई उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी। ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था जिसके चलते बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

कोरोना होने के बाद बीरेंद्र जिस अस्पताल में भर्ती थे वहां ICU खाली नहीं थे। अस्पताल ने बीरेंद्र को दूसरे अस्पताल में रेफर किया लेकिन वहां भी बेड खाली नहीं था। इसके बाद बीरेंद्र के स्वास्थ्य की खबर दिल्ली में दी गयी। वहां से बीरेंद्र को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया। इन सब में इतना समय निकल गया कि फोर्टिस ले जाते वक्त रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। NSG में यह कोरोना से पहली मौत की खबर सामने आई है।

बीरेंद्र कुमार झा साल 1993 में BSF में शामिल हुए थे। वह बिहार के रहने वाले थे। इसके बाद बीरेंद्र साल 2018 में BSF से NSG में शामिल हुए। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया। अब तक कुल 430 से ज्यादा मामले NSG से सामने आ चुके हैं। इनमें से मात्र 59 का इलाज जारी है। जबकि अन्य सभी ठीक हो गये हैं। लेकिन अब पहले NSG के जवान की कोरोना से मौत होने की खबर सामने आई है।

ALSO READ THIS:शोपियां मुठभेड़ में अल बद्र के 3 आतंकी ढेर..एक ने किया सरेंडर, अभियान जारी..

ALSO READ THIS:दन्या हत्याकाण्ड में लड़की ने किया बड़ा खुलासा, देखिए क्या क्या कहा…

ALSO READ THIS:पुलिस ने बिना हेलमेट पहने युवक को रोकने की करी कोशिश, युवक ने पुलिसवाले को ही उड़ा दिया देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here