पुलवामा हमले को लेकर आज तक देशवासियों में आतंकियों के खिलाफ काफी क्रोध है। लेकिन अब ANI इस हमले को लेकर अपनी जांच कर रही है और जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है। वैसे वैसे कई नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं। आतंकी संगठन जैश ऐ मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम दिया था। आपको बता दें, आतंकियों द्वारा इस हमले का ब्लूप्रिंट 2 साल पहले ही बनाया जा चुका था। आतंकियों को विस्फोट की ट्रेनिंग के लिए अफगानिस्तान भेजा गया था। अब एक और खबर सामने आ रही है कि इसमें एकलौती महिला आतंकी भी शामिल थी। इसका नाम इंशा जान बताया जा रहा है। महिला की उम्र 23 वर्ष है जिसे अब गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़े: 3 दिन बाद मिली जवान बेटे की लाश, बेटे की लौट आने की आश में थे माता पिता
यह महिला आतंकी मोहम्मद उमर फारुख की साथी थी। वह कैसे न कैसे कर आतंकियों की मदद करती थी। उमर फारुख पाकिस्तानी आतंकियों के लिए बम बनाता था, हालांकि सुरक्षाबलों ने इसे कश्मीर में मार गिराया। महिला आतंकी उमर फारुख के साथ सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में रहती थी। साल 2018 और 2019 के दौरान भी आतंकी इंशा जान के घर कई बार ठहर भी चुके हैं। इस महिला आतंकी ने अपने घर पर इन मुख्य आतंकवादियों को खाना भी खिलाया है। हालांकि अब इंशा जान को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें