जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए। मारे गए आतंकियों के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुए है। आतंकियों के खिलाफ सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू कश्मीर में आतंकियों को ढूंढ ढूंढकर मौत के घाट उतारा जा रहा है।
दरअसल दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि जिला अस्पताल के पास कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं। इसपर एक्शन लेते हुए एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया। सेना ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया।
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी ने जानकारी दी कि मारे गए 3 आतंकियों में से एक आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा है। 8 जुलाई को भी सुरक्षाबलों ने पुलवामा और कुलगाम में भी कुल 4 आतंकी मार गिराए थे।
READ ALSO: BSF में कॉन्स्टेबल, एयरक्राफ्ट मैकेनिक सहित कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन..