राजस्थान के सीकर जिले से आयी बुरी खबर। यहां गांव सांवलपुरा तवरान निवासी नायब सूबेदार रामपाल गुर्जर की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गयी। सोमवार को तिरंगे से लिपटा हुआ उनका शव उनके गाँव पहुंचा। उनका अंतिम संस्कार भी उसी शाम को हुआ। शव यात्रा के दौरान “शहीद अमर रहे” के नारे लग रहे थे।
नायक सूबेदार रामपाल गुर्जर जम्मू कश्मीर के उरी में 3 राजपूत बटालियन में शामिल थे। वह अभी मात्र 40 वर्ष के ही थे। ड्यूटी के दौरान रविवार सुबह 8 बजे उनके सीने में अचानक दर्द शुरू हो गया। उन्हें सैनिक अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलज के दौरान सूबेदार की मौत हो गयी। जवाब के शव को सोमवार शाम उनके घर पहुंचाया गया और उसी शाम “शहीद अमर रहे” के नारे से उनका अंतिम संस्कार भी किया गया। अंतिम संस्कार में कई बड़े लोग भी जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शहीद सूबेदार के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।
सूबेदार रामपाल गुर्जर जब 22 वर्ष के थे तब वह सेना में भर्ती हुऐ थे। जिसके 2 साल बाद उनकी शादी सुरेशी देवी से हुई। उनका एक बेटा विजय (12 वर्ष) और दो बेटी विनीता (9 वर्ष) और खुशी (6 वर्ष) है। वह अपने चार भाइयों में से सबसे बड़े भाई थे। उनके दो भाई किसान है। जबकि एक भाई आईटीबीपी में कार्यरत है। वह एक महीने पहले ही छुट्टियों पर घर आये थे। लेकिन सोमवार को ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। जिसके चलते अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
ALSO READ THIS:दन्या हत्याकांड: किशोरी की पहचान उजागर करने वालो के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने कहा यह कानूनी अपराध है…
ALSO READ THIS:चौराहे पर गेम खेल रहे थे 3 पुलिसकर्मी ..तुरंत तीनों पुलिस के जवानों को किया सस्पेंड