आपको बता दें कि उत्तराखंड के धारचूला से एक दुखद ख़बर सामने आयी है। जहाँ एसएसबी की 11वीं बटालियन में तैनात हेड कॉन्सटेबल विजयपाल राणा की हार्ट बीट रुकने से मौत हो गई। एसएसबी के जवानों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ धारचूला से उनका पार्थिक शरीर उत्तरकाशी पहुंचाया। रविवार सुबह यानी आज क़रीब आठ बजे उनका पार्थिक शरीर उनके आवास उत्तरकाशी पहुंचाया गया।
परिजनों के अंतिम दर्शन के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उत्तरकाशी के केदारघाट ले जाया गया और वहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया। विजयपाल राणा के जाने के बाद उनके घर में सन्नाटा पसर गया वह अपने पीछे अपने बेटा,बेटी और पत्नी को छोड़कर चले गए। वह मूल रूप से धनारी के निवासी थे। वर्तमान में उनका परिवार वॉर्ड नंबर 11 ज्ञानसू में रहता है।
एएसआई स्वरूप सिंह ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल विजयपाल राणा धारचूला के दुबाटा में तैनात थे। नौ सितंबर को सीने में दर्द होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह हार्ट बीट रुकना बतायी है।
READ ALSO: बहू ने जड़ा सास को थप्पड़, पति से बोली तुमने मुझे मारा क्यों? अब मै इसको मारूंगी….
READ ALSO: राजधानी देहरादून में कोरोना के बाद इस बीमारी का कहर, अब तक हुई 7 लोगों की मौत….