आतंकियों ने बस पर तीनों तरफ से करी अंधाधुंध फायरिंग, 3 जवान शहीद 12 घायल..

0
Terrorists attack a bus full of soldiers in Jammu and Kashmir's Srinagar

कि श्रीनगर के जेवन इलाके में सोमवार शाम को आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला किया गया। यह हमला हुआ है जम्मू कश्मीर की 9 वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर । जिसमें 2 जवान शहीद हो गए व 12 जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों का आर्मी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवार आतंकियों ने 9 वी बटालियन सशस्त्र पुलिस पर फायरिंग की । चूंकि कश्मीर पुलिस की यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी इसीलिए इतना ज्यादा नुकसान हुआ है।मौके पर पहुंची अन्य सुरक्षा बलों ने इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया तथा साथ ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा साथ ही इस हमले की पूरी जानकारी मांगी है। वही जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की कड़ी निंदा की है उन्होंने कहा कि ” मैं श्रीनगर के बाहरी इलाके में पुलिस बस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं और साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और घायलों के पलिए प्रार्थना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here