मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक दुखद खबर सामने आयी है। जहाँ रेलवे ट्रैक के पास एक जवान का शव बरामद किया गया है। बैतूल गंज थाना मलकापुर की ओर रेलवे ट्रैक के पास 9 अक्टूबर की रात एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
जिसके बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में कर मामले की जांच शुरू की।
शव के पास से मिले अवकाश पत्र और उसके कागजातो से उसकी शिनाख्त आंध्रप्रदेश के, कुरनूल जिले के नंदवारम पोस्ट निवासी सेना के जवान कुरुवा मनोहर के रूप में हुई। सेना मुख्यालय से संपर्क कर जवान का शव मरचुरी में रखवा दिया था। रविवार को पंचनामा व परीक्षण कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने अनुसार अवकाश प्रमाण पत्र से यह पुष्टि की गई, कि 29 साल का जवान हिमाचल स्थित 821 एलटी रेजीमेंट में तैनात था। 1 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक के लिए छुट्टी स्वीकृत की गई थीं। वह अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने गांव जा रहा था। पुलिस के अनुसार ट्रेन से गिर कर सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस अभी भी जांच कर रही हैं।
READ ALSO: भारत चीन सीमा पर पोस्ट नहीं छोड़ेगी सेना, सर्दियों में भी 13 हजार फीट पर होंगे आमने सामने…