CDS बिपिन रावत के निधन पर बह रहे आंसूओं का देशद्रोहियों ने उड़ाया मजाक, दिखाई अपनी औकात, देखिए…

0
The traitors made fun of the tears flowing on the death of CDS Bipin Rawat, showed their worth

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की हादसे से जहां पूरा देश शोक में डूबा है वहीं दूसरी ओर कुछ बेशर्म लोग शोक मनाने की जगह इस बात पर व्यंग्य कस रहे हैं। हमें अफसोस है कि भारत में ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो किसी की मौत को एक मजाक समझते हैं। वह भी तब जब देश के सर्वोच्च सर्वोच्च सैन्य अधिकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत शहीद हुए हो। इन बेशर्म लोगों के तीखे बयान इनकी छोटी मानसिकता को प्रदर्शित करती है।

कल जब सीडीएस जनरल बिपिन रावत जिंदगी व मौत के बीच लड़ रहे थे तब सोशल मीडिया पर एक सैन्य अफसर ज्ञान बांट रहे थे ।और ज्ञान भी कुछ ऐसा बांट रहे थे कि जिसका कोई महत्व ही नहीं था। दरअसल कल सीडीएस बिपिन रावत के प्लेन क्रैश होने के तुरंत बाद कर्नल रैंक के पूर्व सैन्य अधिकारी बलजीत बख्शी ने ट्वीट करके लिखा कि ” कर्म का लोगों से निपटने का अपना तरीका है” 

The traitors made fun of the tears flowing on the death of CDS Bipin Rawat, showed their worth

यह ट्वीट पढ़कर लोगों ने सैन्य अधिकारी को गालियां देना शुरु कर दिया तब जाकर कर्नल बलजीत बक्शी ने यह ट्वीट अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट किया। जनरल बिपिन रावत व अन्य 12 लोगों की मौत को लेकर पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर दौड़ रही है ।सीडीएस जनरल विपिन रावत तीनों सेनाओं की आन, बान और शान थे। उनके शहीद होने पर भारत को बहुत ही बड़ी क्षति हुई है। हमारी भगवान से प्रार्थना है कि सीडीएस विपिन रावत समेत सभी 13 लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here