मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक सिपाही के घर चोरी की वारदात सामने आई है। चोर ने घर से कीमती समान चुराए हैं। हालांकि चोरी करने के बाद चोर ने एक पत्र छोड़ दिया जिसमें उसने कहा कि बाद में वह सारे पैसे लौटा देगा। यह चोरी उसने अपने दोस्त को बचाने के लिए की है। मंगलवार को कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक कमलेश कटारे ने बताया कि पिछले हफ्ते एक सिपाही के घर चोरी हुई थी। सिपाही छत्तीसगढ़ में नौकरी करता है और उसका पूरा परिवार भिंड शहर में रहता है। सिपाही की पत्नी इन दिनों मायके गई हुई थी इसलिए चोरी के समय घर पर कोई भी नहीं था।
चोरी करने के बाद चोर ने घर के अंदर एक चिठ्ठी छोड़ दी जिसमें उसने माफी मांगते हुए लिखा कि “मुझे माफ़ कर देना दोस्त, मजबूरी में मुझे ऐसा करना पड़ रहा है। अगर में यह नहीं करता तो मेरा दोस्त मर जाता। तुम बिल्कुल भी फिक्र मत करो, पैसे आते ही मैं तुम्हारे घर में पैसे फैंक जाऊंगा। मैं दिल से अच्छा व्यक्ति हूं।”
कमलेश कटारे ने यह भी बताया कि 5 जुलाई की रात जब सिपाही की पत्नी घर वापस लौटी तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। समान भी इधर उधर बिखर रखा था। चैक करने पर पता चला तो सोने चांदी के गहने गायब थे। जिसके बाद चोर द्वारा छोड़ी हुई एक चिठ्ठी मिली। हालांकि आशंका यह जताई जा रही है कि परिवार के किसी परिचित ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।