उत्तराखंड: शहीद राकेश डोभाल की याद में बनाया जाएगा स्मृति द्वार..पड़िए पूरी जानकारी.

दीवाली के दिन शहीद हुए बीएसएफ के जवान शहीद राकेश डोभाल का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि राकेश कुमार जी देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर के रहने वाले थे

0
Uttrakhand sarkar build a memorial gate of Marytered jawan rakesh doval

ऋषिकेश : दीवाली के दिन शहीद हुए बीएसएफ के जवान शहीद राकेश डोभाल का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि राकेश कुमार जी देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर के रहने वाले थे। अपने पिता को मुखाग्नि देती बेटी दिव्या ने जय हिंद का नारा लगाया ।

बता दें कि शहीद की पत्नी अभी भी बेसुध है जिस पर दुखों का पहाड़ टूटा है। इसी बीच उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे शहीद के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।

यहां भी पड़ेगढ़वाल राइफल के जवान की हत्या, पत्नी ने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर करी पति की हत्या…

साथ ही इस शोक अवसर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे। जिन्होंने शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए ऋषिकेश में शहीद का स्मृति द्वार और स्मारक बनाने की घोषणा की। एक बार शहीद को हमारी ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि। जय हिंद जय भारत।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here