सरकारी नौकरी छोड़ कश्मीर पुलिस का जवान बन गया था लश्कर का टॉप कमांडर, सुरक्षाबलों ने 4 साल बाद इसे सुलाया मौत की नींद..

0
Why did the Jammu police personnel adopt the path of terrorism? Know full news

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर का पहला आतंकी ढेर हो गया। सादिक खान इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था जिसके चलते आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां दागना शुरू कर दी और उसकी जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबलों ने गोलिया चलाई।

पुलिस कमिश्नर की आईजी ने बताया कि अशफाक डार उर्फ अबू अकरम लश्कर के शीर्ष आतंकवादियों में से एक था उसे सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा चलाए गए अभियान में मार डाला गया। आईजी विजय कुमार ने बताया कि जनवरी 2021 से अब तक सुरक्षाबलों ने 80 आतंकवादियों को ढेर किया है जिसमें से 41 आतंकवादी लश्कर के थे। ALSO READ THIS:घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, अचानक बेटे के शहीद होने की खबर सुन बेसुध हुए माता-पिता…

अब्बू अकरम पहले जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान था । 2017 में उसने नौकरी छोड़ आतंकवाद का हाथ थामा। इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर दो आतंकी ढेर कर दिए गए थे। सुरक्षाबलों के मुताबिक श्रीनगर के दानमार इलाके के आलमदार कॉलोनी में  आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और इसकी जगह भी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने गोली दागना शुरू कर दिया जिसके चलते दो आतंकवादी मारे गए।

ALSO READ THIS:उग्रवादियों ने कर लिया था सेना के जवान का अपहरण, अब 4 दिन बाद इस हालत में मिला शव..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here