आए दिन सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती रहती है। अगर वह तस्वीर किसी फ़िल्म सितारे या खिलाड़ियों से जुड़ी हो तो उसे फ़ैन्स काफ़ी पसंद करते हैं। वायरल फ़ोटो में दिखाया गया है कि एक मुस्कुराता हुआ बच्चा अपनी माँ के साथ बेड पर बैठा हुआ है। यह बच्चा और कोई नहीं है बल्कि भारतीय सिनेमा का किंग ख़ान यानी शाहरूख़ ख़ान है। यह फ़ोटो तब का है जब शाहरुख़ ख़ान केवल कुछ ही महीनों के थे। विस्फोटों में बैड पर पीछे उनकी माँ लेटी हुई है और आगे वह बैठकर खिलखिलाकर हंस रहे हैं। इस फ़ोटो को शाहरुख़ ख़ान के एक फ़ैन पेज पर पोस्ट किया गया था।
इस ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को देख सोशल मीडिया पर फेंस इस फ़ोटो को काफ़ी पसंद कर रहे हैं साथ ही उनके द्वारा अलग अलग प्रतिक्रियाएँ दी जा रही है। बॉलीवुड के किंग ख़ान यानी शाहरूख़ ख़ान को बच्चा से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई पसंद करता है उनके लुक से लेकर उनकी एक्टिंग तक का हर कोई फ़ैन हैं। और उन्होंने अपने करियर में काफ़ी ऊंचाइयां हासिल की है योजना केवल भारत में बल्कि बाहरी देशों में भी उन्होंने अपना नाम रौशन किया है।
READ ALSO: एशियन जु – जित्सु चैंपियनशिप: पदक जीतने पर CM धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित….
READ ALSO: हल्द्वानी: महिला इंस्पेक्टर की दादागिरी, युवती और उसके भाई को जड़ा थप्पड़….