12 वी पास युवाओं के लिए पुलिस में निकली है 938 पदों पर भर्ती, वेतन 1 लाख रुपए तक..पड़िए पूरी जानकारी..

0
12th pass goa police recruitment for 938 posts salary upto 1 lakh pm

गोवा पुलिस ने भी अब युवाओं को एक सुनहरा अवसर दिया है।जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे है, उनकी तलाश अब शायद खत्म हो गई जायेगी।गोवा पुलिस ने 938 पदों की भर्ती निकली है,जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। इच्छुक अभियार्थी उनकी आधारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।इसके अलावा वे गोवा पुलिस के ऑफिस में जाकर भी आवेदन पत्र को जमा करवा सकते हैं। यह आवेदन की आखिरी तिथि 26 मई 2021 है।

आवेदन पत्र जमा कराने के लिए आवेदन शुल्क भी लगेगा। सामान्य वर्ग की जाति के युवाओं के लिए शुल्क 200 रुपए है,वहीं पीडब्ल्यूडी, एसटी,ओबीसी, एससी,ईएक्स -सर्विसमैन इत्यादि के लिए शुल्क 100 रुपए है। इन 938 पदों में सबसे ज्यादा ,913 पद पुलिस कांस्टेबल के रिक्त है। बाकी बचे 25 पदों में 15 पद सब इंस्पेक्टर (मास्टर) के और 10 पद सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर) के खाली है।

आयु सीमा की बात की जाए तो पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए अभियार्थी की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए(30 अप्रैल तक)।इसके अलावा सब इंस्पेक्टर के दोनो पदों के लिए अभियार्थी की आयु सीमा 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ( 26 मई तक)।

शैक्षणिक योग्यता – अभियार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड विद्यालय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है।वेतन की बात करें तो पुलिस कांस्टेबल का वेतन करें 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक और सब इंस्पेक्टर का वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगा।अधिक जानकारी के लिए अप वेबसाइट में दी हुई सूचना को देख सकते है।

ALSO READ:घर में घुसे चोरो ने पहले बनवाया खाना उसके बाद चाय, फिर लाखों का समान लेकर हुए फरार,देखिए तस्वीरें..

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: सट्टे के शौक ने Bsc के छात्र को बना दिया चोरों का सरदार, कुल 16 हुई बरामद….

ALSO READ THIS:पुलिस के महिला हेल्पलाइन नंबर पर अनजान व्यक्ति ने अश्लील वीडियो भेजी, शिकायत हुई दर्ज, जानिए पूरा मामला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here