युवाओं के लिए सेना में इन सभी पदों पर निकली बंपर भर्ती, रैली का शेड्यूल भी हुआ जारी, कई जिलों में होगी भर्ती…

0
Bumper recruitment for all these posts in the army for youth, rally schedule is also going on, recruitment will be done in many districts

Army Recruitment Rally 2021: राजस्थान से भारतीय सेना के होने वाले भर्ती रैली का शेड्यूल जारी किया जा चुका है।यह भर्ती रैली राजस्थान समेत कई जिलों जैसे जोधपुर,जयपुर,अलवर,कोटा में होनी है।इस बात की जानकारी सेना की आधारिक वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर दी गई है।इस भर्ती रैली में सिपाही फार्मा,सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर, और सैनिक टेक एनए (एएमसी) के पद खाली है,जिनके लिए भर्ती होगी।इस भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन 14 मैं 2021 से 27 जून 2021 तक चलेंगे।

अभ्यर्थियों को उनका प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड ईमेल द्वारा दिया जाएगा। अभियार्थी के पास प्रवेश पत्र होने पर ही उसे भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा।इस भर्ती रैली का आयोजन 11 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक किया जायेगा जिसमे जयपुर के अलावा टोंक और सीकर जिले के अभियार्थी भी हिस्सा ले सकते है। आयु सीमा की बात की जाए तो सिपाही फार्मा के लिए आयु 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है, (यानि जन्म 1 अक्टूबर 1996 से 30 सितंबर 2002 के बीच हुआ होना चाहिए)।

सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर और सैनिक टेक एन ए के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानि ( जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2004 के बीच हुआ होना चाहिए)।इसके अलावा सैक्षिक योग्यता की बात करें तो सिपाही फार्मा के लिए अभ्यर्थी ने न्यूतम 55 % अंको के साथ 12 उत्तीर्ण किया हो साथ ही अभियार्थी ने फार्मा काउंसिल से रजिस्ट्रे्शन कराया होना चाहिए।सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर के लिए किसी भी स्ट्रीम से अभियार्थी 60% अंको के साथ 12 उत्तीर्ण किया होना चाहिए।वहीं सैनिक टेक एनए के लिए अभियार्थी को पीसीबी स्ट्रीम हर विषय में 40 फीसदी अंको के साथ सब में 50 फीसदी अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो इसमें फिजिकल ,मेडिकल और एक परीक्षा के माध्यम से अभियार्थी का चयन किया जाएगा।अभियार्थी को 1.6 km की रेस लगानी होंगी और इसके साथ साथ अभियार्थी का शारीरिक नापतौल भी किया जाएगा।इसमें सफल हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट किया जायेगा। इसमें सफल हुए अभ्यर्थियों की एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी।इस भर्ती रैली की पूरी जानकारी वेबसाइट में उपलब्ध है।अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन को ध्यान में रख कर रजिस्ट्रेशन करवाएं।

READ ALSO: दूल्हे को पड़ा मिर्गी का दौरा शादी हुई कैंसल, दहेज के पैसे लौटाने के लिए दूल्हे समेत बारातियों को बनाया बंधक..पढ़िए फिर क्या हुआ

ALSO READ:कोरोना से हुई मौत, लेकिन थोड़ी देर बाद जिंदा हो उठा शक्श, बताया मौत के बाद क्या हुआ…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here