India Post GDS Recruitment 2021: बिहार एवं महाराष्ट्र के लोगों के लिए भारतीय डाक से जुड़ने यानि नौकरी करने का सुनहरा अवसर आया है।जी हां बिहार सर्कल और महाराष्ट्र सर्कल में इसके लिए भारतीय डाक ने ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इच्छुक अभियार्थी आवेदन उनकी आधारिक वेबसाइट से appost.in के मध्यम से अप्लाई कर सकते है।
महाराष्ट्र सर्कल में कुल 2,428 ग्रामीण डाक सेवकों के पद खाली है और बिहार सर्कल में 1940 पद खाली है। यानि इस भर्ती में कुल 4368 पद भरे जायेंगे।इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p7/reference.aspx पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।इस भर्ती में। डाक सेवक, शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) के पद भरे जायेंगे। आवेदन करने की तिथि 27 अप्रैल 2021 से 26 मई 2021 तक है।
अभियार्थी की आयुसीमा 18 से 40 साल के बीच होना अनिवार्य है।इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है। शैक्षणिक योग्य की बात की जाए तो अभियार्थी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए।अभियार्थी के विषय भाषा अंग्रेजी और गणित होने अनिवार्य है।साथ ही स्थानीय भाषा भी आनी अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर किए जाएंगे।चयन के लिए भी नियम बनाए गए है। अभ्यर्थियों की एक जनरेटेड मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी,जिसके बाद ही उनका चयन किया जाएगा।
READ ALSO: मुख्यमंत्री से लगायी गर्लफ्रैंड की शादी रुकवाने की गुहार, देखें यह वायरल ट्वीट..